भाववाचक संज्ञा ( परिभाषा एवं उदाहरण )
Bhav vachak sangya kise kahate hain udaharanइस आर्टिकल की सहायता से हम जानेंगे की भाव वाचक संज्ञा किसे कहतें हैं। हम आपको भाव वाचक संज्ञा का उदहारण भी बताएंगे। यह एक संज्ञा का ही भाग है। हमने संज्ञा के बारे में सरल तरीके से एक और आर्टिकल लिख रखा है। आप उसे पढ़कर आसानी से समझ सकतें हैं।
भाववाचक संज्ञा किसे कहते हैं? । Bhav Vachak Sangya ki Paribhasha
भाववाचक संज्ञा उस नाम को कहा जाता है जो किसी भाव, दशा, धर्म, गुण, या कार्य का बोध कराये । भाववाचक संज्ञा की गणना नहीं हो सकती। भाव, दशा, या गुण की गिनती कैसे हो सकती है? क्रोध या लोभ की गणना कोई नहीं करता ।
जैसे – क्रोध, लोभ, परायापन, सुंदरता, बचपन, मोह, आनन्द, वीरता, लड़ाई, पढ़ाई, मोटापा, चोरी, मिठास, मानवता, लिखाई आदि यह सब शब्द भाववाचक संज्ञा है
भाववाचक संज्ञा का उदाहरण ( Bhav vachak Sangya example )
• जंगल का पेड़ घना है ।
यहाँ पर जंगल घना होने का बोध कर रहा है इसलिए यहाँ पर घना में भाववाचक संज्ञा है ।
• उसका पूरा साल खेलने और कूदने मे बिता है ।
यहाँ पर साल शब्द दिनों के भाव का बोध कर रहा है, इसलिए यहाँ साल में भाववाचक संज्ञा है ।
• मेरे दोस्त से मेरी लम्बाई अधिक है ।
यहाँ पर मेरे लम्बाई का बोध हो रहा है, इसलिए यहाँ पर लम्बाई में भाववाचक संज्ञा है ।
• दिनों दिन हमारी दोस्ती मजबूत हो रही है ।
यहाँ पर दोस्ती शब्द हमारे भाव को दर्शा रहा है, इसलिए यहाँ पर दोस्ती भाववाचक संज्ञा है ।
• मैं तुम्हें बेहद प्यार करता हूँ ।
यहाँ पर प्यार शब्द हमारे भाव का बोध करता है, इसलिए यहाँ पर प्यार शब्द भाववाचक संज्ञा है ।
भाववाचक संज्ञा बनाने का नियम
जातिवाचक संज्ञा, क्रिया, संज्ञा, सर्वनाम, अव्यय में त, पा, पन आदि से भाववाचक संज्ञा में बदला जाता है ।
भाववाचक संज्ञा कैसे या किससे बनता है
• भाववाचक को संज्ञा से बनाना
• भाववाचक संज्ञा को सर्वनाम से बनाना
• भाववाचक संज्ञा को जातिवाचक संज्ञा से बनाना
• भाववाचक संज्ञा को क्रिया से बनाना
• भाववाचक संज्ञा को विशेषण से बनाना
• भाववाचक संज्ञा को अध्ययन से बनाना
• भाववाचक को संज्ञा से बनाना
नर नरत्व
नारी नारित्व
पशु पशुत्व
ईश्वर ईश्वर्य
वकील वकालत
बल बलवान
शिव शिवत्व
• भाववाचक संज्ञा को सर्वनाम से बनाना
स्व स्वत्व
माँ ममता
पराया परायापन
• भाववाचक संज्ञा को जातिवाचक संज्ञा से बनाना
मानव मानवता
प्रभु प्रभुता
पत्र पात्रता
घर घरेलू
• भाववाचक संज्ञा को क्रिया से बनाना
काटना काट
सजाना सजावट
भूलना भूल
चलना चल
लिखना लिखावट
• भाववाचक संज्ञा को विशेषण से बनाना
महा महिमा
धीर धैर्य
तेज तेजी
गरम गरमी
• भाववाचक संज्ञा को अध्ययन से बनाना
दूर दुरी
मना मनाही
पूर्ण पूर्णता
भाववाचक संज्ञा के 25 उदाहरण -
1. वह उसे हरा देगा ।
2. कल रात मुझे बिल्कुल भी नींद नहीं आयी ।
3. अपनी ताकत को कम मत मानो ।
4. अहंकार सफलता का सबसे बड़ा शत्रु है ।
5. उसको अच्छी शिक्षा का लाभ मिला ।
6. उसके पास ना ही प्रतिभा है और ना हि सीखने कि इच्छा ।
7. वह डर के करन इधर उधर भटक रहा था ।
8. काश मैं किसी से प्यार कर पाता ।
9. काम करने की ऊर्जा मेरे अंदर अब नहीं है ।
10. मैं नहीं मानता कि मनुष्य स्वाभाविक रूप से पापी है ।
11. सारी परियोजना पूरी तरह से असफल रही ।
12. मुझे तुम पर बहुत अधिक विश्वास है ।
13. स्वयं को माफ करना सबसे कठिन है ।
14. वह अपने सहकर्मी के बारे मे गलत गलत बातें फैला रहा था ।
15. मुझे जहाज में सफर करने से नफ़रत है ।
16. उसकी ईमानदारी के लिए उसका उसकी प्रशंसा होनी चाहिए ।
17. सम्मान के साथ उनका तस्वीर दिवाल पर लटका हुआ था ।
18. अमेरिका अपने आतिथ्य के लिए प्रसिद्ध है ।
19. उसकी हालत में सुधार की गुंजाइस है ।
20. उसने अफवाह पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं किया था
21. मुझे उनके प्रति ज्यादा सहानुभूति नहीं है ।
22. क्या आप दर्द में है ?
23. वह बस शांत होने के लिए बियर पी रहा है ।
24. उसे अपने पिता पर बहुत गुस्सा आता है ।
25. उनका वफादारी कभी सवालों के घेरे में नहीं रही ।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें